महिला कहानीकार (Women Story Writer)


महिला कहानीकार (Women Story Writer)

  • हिन्दी की प्रथम महिला कहानीकार बंग महिला (राजेन्द्रबाला घोष) है।
  • गोपालराय ने लिखा है, ''सुमित्रा कुमार सिन्हा हिन्दी में प्रथम 'नारीत्गद' कहानीकार मानी जा सकती हैं।''
  • हिन्दी की प्रमुख महिला कहानीकार निम्नलिखित हैं-
  • सुभद्रा कुमारी चौहान- (1) बिखरे मोती (1932), (2) उन्मादिनी (1934)

    कमला चौधरी- (1) उन्माद (1934)

    सुमित्रा कुमारी सिन्हा- (1) अचल सुहाग (1939), (2) वर्षगाँठ (1942)

    होमवती- (1) निसर्ग (1939)

    शिवरानी देवी- (1) कौमुदी (1937)

    चन्द्रकिरण सौनरेक्सा- (1) आदमखोर (1945)

    शशिप्रभा शास्त्री- (1) धुली हुई शाम (1969), (2) अनुत्तरित (1975), (3) दो कहानियों के बीच (1978), (4) जोड़ बाकी (1981), (5) एक टुकड़ा शान्ति रथ (1991), (6) पतझड़ (1994), (7) उस दिन भी (1996)

    शिवानी- (1) लाल हवेली (1965), (2) पुष्पहार (1969), (3) अपराधिनी (1972), (4) रथ्या (1976), (5) स्वयं सिद्धा (1977), (6) रति विलाप (1977), (7) पुष्पहार (1978)।

    कृष्णा सोबती- (1) बादलों के घेरे (1980)।

    मन्नू भण्डारी- (1) मैं हार गई (1957), (2) यही सच है (1966), (3) एक प्लेट सैलाब (1968), (4) तीन निगाहों की एक तस्वीर (1968), (5) त्रिशंकु (1978)।

    उषा प्रियंवदा- (1) जिन्दगी और गुलाब के फूल (1961), (2) फिर वसन्त आया (1961), (3) एक कोई दूसरा (1966), (4) कितना बड़ा झूठ (1972)

    ममता कालिया- (1) छुटकारा (1969), (2) सीट नं० 6 (1978), (3) एक अदद औरत (1979), (4) प्रतिदिन (1983), (5) उसका यौवन (1985), (6) बोलने वाली औरत (2000), (7) मुखौटा (2002)।

    दीप्ति खण्डेलवाल- (1) कड़वे सच (1975), (2) धूप के अहसास (1976), (3) वह तीसरा (1976), (4) सलीब पर (1977), (5) दो पल की छाँव (1978), (6) नारी मन (1979), (7) औरत और बातें (1980)।

    मृणाल पाण्डे- (1) दरम्यान (1977), (2) शब्दवेधी (1980), (3) एक नीच ट्रैजेडी (1981), (4) एक स्त्री का विदागीत (1983)।

    मृदुला गर्ग- (1) कितनी कैदें (1975), (2) टुकड़ा-टुकड़ा आदमी (1977), (3) डेफोडिल जल रहे हैं (1978), (4) ग्लेशियर से (1980), (5) उर्फ सैम (1986), (6) समागम (1996), (7) मेरे देश की मिट्टी अहा (2001)।

    चित्रा मुद्गल- (1) जहर ठहरा हुआ (1980), (2) लाक्षागृह (1882), (3) अपनी वापसी (1983), (4) इस हमाम में एवं ग्यारह लम्बी कहानियाँ (1987), (5) जगदम्बा बाबू गाँव आ रहे हैं (1992), (6) जिनावर (1996), (7) भूख (2001), (8) लपटें (2002)।

    राजी सेठ- (1) अन्धे मोड़ से आगे (1979), (2) तीसरी हथेली (1981), (3) यात्रा मुक्त (1987), (4) दूसरे देश काल में (1992), (5) यह कहानी नहीं (1998), (6) गमे हयात ने मारा (2006)।

    मंजुल भगत- (1) गुलमोहर के गुच्छे (1974), (2) टूटा हुआ इन्द्रधनुष (1976), (3) क्या छूट गया (1976), (4) आत्महत्या के पहले (1979), (5) कितना छोटा सफ़र (1979), (6) बावन पत्ते एक जोकर (1982), (7) लेडिज क्लब (1976), (8) सफेद कौआ (1986), (9) दूत (1992), (10) बूँद (1998), (11) अन्तिम बयान (2001)।

    मणिका मोहिनी- (1) खत्म होने के बाद (1972), (2) अभी तलाश जारी है (1976), (3) स्वप्न दंश (1978), (4) पारु ने कहा था (1979), (5) अपना-अपना सच (1982), (6) ढाई आखर प्रेम का (1983), (7) अन्वेषी (1986)।

    प्रतिभा वर्मा- (1) एक सुबह और (1978), (2) बँधे पाँवों का सफ़र (1984)।

    सुधा अरोड़ा- (1) बगैर तराशे हुए (1968), (2) युद्ध विराम (1977), (3) महानगर की मैथिली (1987), (4) काला शुक्रवार (2004)

    सूर्यबाला- (1) एक इन्द्रधनुष जुबेदा के नाम (1977), (2) दिशाहीन मैं, (3) थाली भर चाँद (1988), (4) मुंडेर पर (1990), (5) साँझबाती (1995), (6) कात्यायनी संवाद (1996), (7) मानुष गंध (2005)।

    मेहरुन्निसा परवेज- (1) आदम और हव्वा (1972), (2) टहनियों पर धूप (1977), (3) फाल्गुनी (1978), (4) गलत पुरुष (1978), (5) अन्तिम चढ़ाई (1982), (6) अम्मा (1997), (7) समर (1999), (8) लाल गुलाब (2006)

    इन्दु बाली- (1) टूटती जुड़ती (1981), (2) बिना छत का मकान (1983), (3) अँधेरे की लहर (1985), (4) बिखरती आकृतियाँ (1985), (5) दूसरी औरत होने का सुख कौन दिला दिया जाने (1986), (6) मेरी तीन मौतें (1991), (7) धरातल (1992), (8) चुभन (1993), (9) मैं खरगोश होना चाहती हूँ (1995), (10) पाँचवाँ युग (1997)।

    मालती जोशी- (1) मध्यान्तर (1977), (2) पटाक्षेप (1978), (3) पराजय (1979), (4) एक घर सपनों का (1985), (5) विश्वास गाथा, (6) शापित शैशव तथा अन्य कहानियाँ (1996), (7) पिया पीर न जानी (1999), (8) औरत एक रात है (2001)।

    कृष्णा अग्निहोत्री- (1) टीन के घेरे (1970), (2) याही बनारसी रंग बा (1983), (3) जिन्दा आदमी (1986), (4) जै सिया राम (1993), (5) सर्पदंश (1997), (6) अपने-अपने कुरुक्षेत्र (2001), (7) यह क्या जगह है दोस्तों (2007)।

    चंद्रकांता- (1) सलाखों के पीछे (1975), (2) गलत लोगों के बीच (1984), (3) पोशनूल की वापसी (1988), (4) दहलीज पर न्यास (1989), (5) ओ सोन किसरी (1991), (6) कोठे पर कागा (1993), (7) सूरज उगने तक (1994), (8) काली बर्फ (1996), (9) बदलते हालात में (2002), (10) अब्बू ने कहा था (2005)।

    कुसुम चतुर्वेदी- (1) तीसरी यात्रा (1997), (2) आँगन में उगी पौध (2000)।

    मैत्रेयी पुष्पा- (1) चिन्हार (1991), (2) ललमनियाँ (1996), (3) गोमा हँसती है (1998)।

    नमिता सिंह- (1) खुले आकाश के नीचे (1978), (2) राजा का चौक (1982), (3) नील गाय की आँखें (1990), (4) जंगल गाथा (1992), (5) निकम्मा लड़का।

    उषा किरण खान- (1) विवश विक्रमादित्य, (2) दूब धान, (3) गीली पाँक (1995), (4) कासवन (1998), (5) जलधार (2002)।

    गीतांजलि श्री- (1) अनुगूँज (1995), (2) वैराग्य (1999)।

    सारा राय- (1) अबाबील की उड़ान (1997)।

    कमल कुमार- (1) पहचान (1984), (2) क्रमशः (1996), (3) फिर वहाँ से शुरू (1998), (4) वैलेन्टाइन डे (2002), (5) घर बेघर (2006)।

    नासिरा शर्मा- (1) शामी कागज, (2) पत्थर गली (1986), (3) संगसार (1993), (4) इब्ने मरियम (1994), (5) सबीना के चालीस चोर (1997), (6) खुदा की वापसी (1998), (7) इंसानी नस्ल (2001), (8) दूसरा ताजमहल (2002)।

    ऋता शुक्ल- (1) क्रौंच वध तथा अन्य कहानियाँ (1985), (2) दंश (1985), (3) शेष गाथा (1993), (4) कनिष्ठा उँगली का पाप (1994), (5) कासौं कहौं मैं दरदिया (1997), (6) मानुष तन (1999)।

    अलका सरावगी- (1) कहानी की तलाश में (1995), (2) दूसरी कहानी (2002)।

    मधु कांकरिया- (1) अन्तहीन मरुस्थल (1999), (2) बीतते हुए (2004), (3) और अन्त में ईशु (2006)।

    उर्मिला शिरीष- (1) वे कौन थे, (2) मुआवजा, (3) केंचुली, (4) सहमा हुआ कल, (5) शहर में अकेली लड़की (1999), (6) रंगमंच (2001), (7) निर्वासन (2003)।

    जया जादवानी- (1) मुझे ही है बार-बार (2000), (2) अंदर के पानियों में कोई अपना काँपता है (2004), (3) उससे पूछो (2008)।

    लवलीन- (1) सलित सागर कमीशन आया बनाम समाज सेवा जारी है (1997), (2) चक्रवात (1999)।

    मुक्ता- (1) पलाश वन के घुँघरू (1991), (2) आधा कोस (1994), (3) इस घर उस घर (1999)।